ग्राम समाचार,चांदन,बांका। थाना क्षेत्र कटोरिया चांदन मुख्य सड़क स्थित तुर्की मोड़ के समीप दो ओवरलोडेड ट्रक को किया जप्त करने का मामला प्रकाश में आया। बताते चलें कि गुप्त सूचना के आधार पर बांका खनन निरीक्षण विभाग के संजय कुमार के द्वारा 28 अगस्त शनिवार मध्य रात्रि गस्ती के दौरान 2:30 बजे के करीब सिमुलतला तुर्की मोड़ सड़क कि ओर
से दो ओवर लोड ट्रक JH02W.0979 एवं WB37C9956 को जप्त किया गया। जहां जांच क्रम में दोनों ट्रकों में सफेद पत्थर लोड पाया गया। जो आनन्दपुर ओपी क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों से पत्थर कारोबारी के द्वारा अवैध खनन करा कर कारोबार के लिए बाहर ले जा रहे थे। हालांकि खनन विभाग के वाहन देखते ही ट्रक चालक अंधेरे कि फायदा चकमा देकर भाग निकला। इधर खनन निरीक्षण अधिकारी संजय कुमार ने दोनों जप्त ट्रकों को चांदन थाना को सुपुर्द कर दिया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें