ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन थाना क्षेत्र की पटना निवासी संजू देवी पति करमचंद्र यादव ने अपने ही गोतनी एवं इनके पति चिंतामणि यादव के विरुद्ध मारपीट करने के मामले में चांदन थाना में आवेदन कारवाई करने की गुहार लगाने का मामला आया।
पीड़ित संजू देवी ने बताई कि मेरे घर के सामने बने नल जल योजना के तहत लगाए गए नल से पानी बहने के कारण सामुहिक गली किचड़ हो जाने पर मेरे घर से सटे गोतनी ने मेरे घर में घुस कर एक बाल्टी लगभग बीस लीटर किचड़ युक्त पानी उड़ेल कर जाने लगी,जब मैं पानी उड़ेलने की कारण पुछने लगी तभी गोतनी उर्मिला देवी एवं इनके पति चिंतामणि यादव दोनों ने लाठी डंडा लेकर आया और अभद्र भाषा प्रयोग कर गाली गलौज करने लगे इसी बीच दोनों पति-पत्नी ने लाठी डंडा चलाते हुए गोतनी उर्मिला देवी ने मेरा बाल खिंच कर पटक दिया। और मेरा पुत्र सचिन कुमार को डंडा से मार कर हाथ के अंगूली को जख्मी कर दिया।इसी ग्रामीणों को आता देख दोनों पति-पत्नी देख लेने की धमकी देते हुए चले गए।इस संबंध में चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने बताया कि मामले को जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें