ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र स्थित झालर गांव के समीप मंगलवार को चार अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। साथ ही साथ अपराधियों ने ₹43000 लूट लिये और वहां से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार सांपडहर निवासी पप्पू यादव भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन का पैसा लेकर सरैयाहाट जमा कराने के लिए जा रहे थे। उनके साथ उनके भाई सुनील कुमार यादव भी गाड़ी पर बैठे थे। इसी क्रम में झालर गांव
समीप चार अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। जख्मी अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से पप्पू यादव को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बेहतर उपचार के लिए उन्हें भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में पप्पू यादव ने बताया कि, अपराधी सांपडहर के कृष्ण मोहन यादव, संटू यादव, संतोष यादव थे। जबकि चौथे अपराधी की पहचान नहीं हो सकी। वहीं बंधुआकरावा थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि, प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें