ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
थाना क्षेत्र स्थित गुरुधाम मोड़ के समीप ट्रक से 620 कार्टून विदेशी शराब जप्त करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी वैशाली जिला निवासी संजय राय एवं सुरेश राय को कोरोना जांच कराने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि, सोमवार को झारखंड के गिरिडीह से शराब तस्करी कर शराब कटिहार ले जाया जा
रहा था। गुरुधाम मोड़ के पास उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर ट्रक को जप्त कर लिया। जिसमें 620 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया। उत्पाद विभाग के द्वारा दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर बौंसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गिरफ्तार आरोपी को सौंप दिया गया था। जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें