ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
बौंसी थाना क्षेत्र के भालजोर बॉर्डर समीप सदाबहार होटल के पास गुरुवार को खनन विभाग ने छापेमारी कर ओवरलोड वाहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 ओवरलोड वाहन जप्त कर लिया। भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित सदाबहार लाइन होटल के पास से 5 ओवरलोडेड गिट्टी एवं एक ओवरलोडेड बालू लदा ट्रक को
जब किया गया। मामले को लेकर खनन विभाग के पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि, लगातार छापेमारी की जा रही है। ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध छापेमारी जारी रहेगी। इसी क्रम में 5 ओवरलोड गिट्टी एवं एक ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक को जप्त किया गया है। वहीं खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें