ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
आधार कार्ड बनवाने वालों को लेकर बौंसी मुख्य बाजार स्थित डाकघर में लोगों की भीड़ सुबह से ही शुरू हो जाती है। गुरुवार को भी डाकघर खुलने से पूर्व ही आधार कार्ड बनवाने वालों की भीड़ लग गई। कई लोगों ने बताया कि, कई जरूरी कार्य में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ रही है। जिसकी वजह से लोग आधार कार्ड बनवा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने यह बताया कि, आधार कार्ड सुधार के
लिए पहुंचे हैं। कुछ का कहना था कि, लिंक की भी समस्या आए दिन रहती है। जिसकी वजह से आधार कार्ड समय पर नहीं बन पाता है। मालूम हो कि, पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद कई लोग आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। जिसके वजह से समय से पूर्व ही लोगों को पहुंचना पड़ता है। डाकघर खुलने से पूर्व ही महिलाएं एवं पुरूष आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें