ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
जमीन विवाद के मामले में निपटारे को लेकर शनिवार को थाना परिसर में अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता की अगुवाई में जनता दरबार आयोजित किया गया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से जमीन विवाद को लेकर फरियादी थाना पहुंचे। सुबह से ही फरियादियों की भीड़ बौंसी थाना में लगनी शुरू हो गई। अंचलाधिकारी
विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए दर्जन से ज्यादा नए जमीन विवाद के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। जबकि पुराने 3 मामलों का निष्पादन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्राप्त नए आवेदन के आलोक में दोनों पक्ष को नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया है। उन सभी मामलों की सुनवाई अगले जनता दरबार में की जाएगी। इस दौरान बौंसी थाना परिसर में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें