ग्राम समाचार न्यूज़ रेवाड़ी : करनाल के पास लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित घरौंडा, बसताड़ा टोल प्लाजा पर शांति पूर्वक आंदोलित किसानों पर हरियाणा सरकार की शय पर हरियाणा पलिस की बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज कार्यवाही की भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) रेवाड़ी जिला प्रधान समयसिंह ने पुलिस कार्यवाही की कड़ी निंदा की.
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) संगठन के रेवाड़ी जिला प्रधान समय सिंह ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर शांति पूर्वक आंदोलित किसानों पर जिस प्रकार बर्बरतापूर्वक सरेआम गालीगलौच करते हुए लाठी चार्ज किया गया है इस पुलिसिया कारवाही की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए तानाशाही सरकार की खुले शब्दो मे भर्तर्षना की है । जिला प्रधान समय सिंह ने इसे अन्नदाताओं के शांति पूर्ण आंदोलन के अधिकारों पर पुलिसिया कुठाराघात बताते हुए समय आने पर राज्य सरकार को इसके नकारात्मक परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हुए किसान आंदोलन को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने की बात कहते हुए तीनो काले कृषि कानूनो के वापिस लिए जाने तक बदस्तूर जारी रखे जाने के लिए आह्वान किया तथा भविष्य में मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री के रेवाड़ी आगमन पर सँयुक्त किसान मोर्चे के किसानों की संयुक्त अगुवाई में काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किये जाने की चेतावनी दी है। समय सिंह ने बताया कि रेवाड़ी जिले के सँयुक्त किसानों के मोर्चे की एक-दो दिन में बैठक बुलाकर आगे की सामूहिक रणनीति तैयार की जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें