ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण को लेकर किशोरी के पिता ने बंधुआकुरावा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में पिता ने बताया है कि, 25 अगस्त को वह ट्यूशन पढ़ने कटाईलेटा गांव गई थी। जहां से वह वापस नहीं आई। खोजबीन करने पर पता चला कि किशोरी को
नरचातरी गांव का एक युवक नीतीश कुमार लेकर भाग गया है। उनकी लड़की को लेकर भागने में नीतीश कुमार का साथ शंकर यादव,जोगिंदर यादव एवं जोगिंदर यादव की पत्नी ने दिया है। जब नीतीश कुमार के घर पर पूछताछ के लिए गए तो उनके साथ गाली गलौज किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि, मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। किशोरी की खोजबीन की जा रही है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें