ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।
मंदार हिल रेलवे स्टेशन पर रविवार को आरपीएफ की टीम ने भागलपुर जा रही डीएमयू पैसेंजर ट्रेन से 4 बोरा देसी शराब को बरामद कर लिया। आरपीएफ के अवर निरीक्षक अमरकांत यादव ने बताया कि, गुप्त सूचना मिली थी कि, झारखंड की ओर से शराब की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद मंदार हिल रेलवे
स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद तलाशी ली गई। कॉन्स्टेबल मंटू कुमार के साथ तलाशी लेने पर बाथरूम में रखे 4 बोरे में देसी शराब को बरामद किया गया। जिसकी सूचना भागलपुर आरपीएफ को दी गई। उन्होंने बताया कि, जप्त शराब की गिनती भागलपुर में की जाएगी। उन्होंने बताया कि, शराब तस्करी में शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी क्योंकि शराब ट्रेन के डब्बे के बाथरूम में रखा था और किसी ने उसकी जिम्मेदारी नहीं ली।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें