चांदन न्यूज: नदी का पानी पीने पर मजबूर गोपडीह के दलित समुदाय के लोग

ग्राम समाचार,चान्दन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के ज्ञान भवन  करवामारन। बिहार लोक मंच व दलित मुक्ति मिशन के तत्वावधान में एक दिवसीय सामुदायिक नेताओं का बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बैठक में चांदन व झाझा प्रखंड से लगभग 60 लोग शामिल हुए। बैठक में शामिल सभी लोग अपने अपने गांव की समस्या पर चर्चा की इस दौरान चांदन प्रखंड कार्यालय से महज एक किलोमीटर दूरी पर विरिनिया पंचायत के अंतर्गत गोपडीह गांव है। यहाँ लगभग 150 दलित परिवार की आबादी है। बैठक में गाँव के सामुदायिक नेताओं नें  चौकाने वाली बात रखते हुए बताया कि, आजादी के इतने दिन बाद आजतक नदी का पानी 

पीने पर लोग मजबूर हैं गोपडीह के लोग। यानी चापाकल का पानी लोगों को नसीब है। बैठक में गाँव के देवकी देवी पति स्व0 कारु दास, देवकी पति स्व0 तिलक दास, मनीष कुमार दास ने बताया कि नल-जल योजना के तहत गाँव में बोरिंग किया गया और 28 दिन तक कुछ कुछ घर तक पानी आया उसके बाद आंधी में टंकी गिर गया। गिरने बाद फट गया। उसके बाद से कोई करवाई अभी तक नहीं हुआ है। वैसे भी टंकी से 90 प्रतिशत लोगों के घर तक पानी ही नहीं पहुच पाया। टंकी स्कूल के बगल में लगा था। वार्ड सदस्य बलराम दास आज लगभग डेढ़ साल से केवल अस्वाशन ही दे रहे हैं। मुखिया नरेश पंडित इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। पेयजल के लिए गांव में मात्र 2 चापाकल तो है, किन्तु किशुन दास व उमेश दास दोनों चाचा भतीजे ने घर के अंदर कर दिया।  नतीजन लोग नदी से पानी पीने पर मजबूर हैं। 50 प्रतिशत  लोग नावाडीह दूसरी 

पंचायत लगभग आधा किलोमीटर दूर से पानी लेकर पीते हैं। वहाँ भी भला-बुरा सुनना पड़ता है। वहीं गाँव के मनीष कुमार जी का कहना है, कि मेरा 30 वर्ष का उम्र हो गया आजतक चापाकल का पानी नहीं पी पाया है। यह वेहद दुख की बात है, कि सरकार के इतने सारी योजना के बाद भी इतना बुरा हाल होना कहीं न कहीं  अधिकारी-कर्मचारी तथा पंचायत प्रतिनिधियों का उदासीन होने का सत्यापन होता है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त समस्याओं को लेकर वरिय पदाधिकारी के पास डेलिगेशन के द्वारा माँग रखी जायेगी। इस अवसर पर कुसुमजोरी पंचायत के सामुदायिक नेता बबलू कुमार,बुधन दास, विरिनिया पंचायत के रंजन कुमार, उतरी वारने पंचायत के रामू ताती, बालियांडीह पंचायत के टिंकू कुमार के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता देवी, रानी शर्मा, सुमन कुमार अन्य लोगों नें अपना विचार रखा। कार्यक्रम का संचालन दिपक कुमार जबकि अध्यक्षता दलित मुक्ति मिशन के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन नें किया।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें