Bhagalpur News:भागलपुर से हवाई सेवा प्रारंभ करने को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


ग्राम समाचार, भागलपुर। स्थानीय विधायक सह बिहार काँग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भागलपुर से हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए भारत सरकार से पहल करने का आग्रह किया है। विधायक ने पत्र में कहा है कि अनुरोध है कि हवाई अड्डा स्थापित किए जाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा नीति तैयार की गई है। जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा उपयुक्त स्थल की पहचान कर हवाई अड्डा के निर्माण के लिए फीजिबिलिटी स्टडी करवा कर निर्धारित प्रारूप में एमओसीए को भेजा जाना है। इतनी प्रक्रिया के बाद भारत सरकार आगे कार्रवाई करती है। भागलपुर से हवाई सेवा शुरु करने के लिए मैंने कई बार सदन के माध्यम से और पत्र के माध्यम से भी राज्य सरकार से अनुरोध किया है। परंतु अभी तक केंद्र को राज्य सरकार द्वारा विधिवत कोई प्रस्ताव भेजा नहीं गया है। उल्लेखनीय है 1969 से 1971 तक भागलपुर से हवाई सेवा थी लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से बंद हो गई। आप अवगत हैं कि किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वहां से हवाई सेवा होना आवश्यक है। इस मामले में पूर्वी बिहार का हृदय स्थल होने के बावजूद भागलपुर पिछड़ा हुआ है।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें