Rewari News : खेजड़ी-वृक्ष पौधारोपण महोत्सव" (नैचुरल आक्सीजन प्लांट)* का *शुभारम्भ कल रविवार को होगा : नरेश चौहान

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : सन् 1730 में जोधपुर रियासत के गांव  "खेजड़ली" में क्षत्रिय कुलीन परिवार में जन्में गुरु जम्बेश्वर महाराज के अनुयाई हरे वृक्षों की रक्षा करते हुए शहीद हुए, उन *"363 बिश्नोई वृक्ष-मित्रों की स्मृति"* में, *रविवार 01 अगस्त, 2021 को, प्रात : 10.00 बजे, हरियाणा  के जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर, महेन्द्रगढ रोड़ पर, गांव मूंदी में, 5 एकड़* कृषि-भूमि पर *"363 खेजड़ी-वृक्ष पौधारोपण महोत्सव" (नैचुरल आक्सीजन प्लांट)* का *शुभारम्भ किया जा रहा है । महात्मा यशदेव की अगुवाई में  वैदिक रीति से कन्या गुरुकुल जसात व गुरुकुल घासेड़ा,गाँव के राजकीय उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं, स्थानीय विधायक -जनप्रतिनिधियों-प्रशासनिय उच्च अधिकारी, रेजांगला परिवार सहित गाँव बस्ती के पर्यावरण प्रेमी व वैदिक आश्रम की टीम द्वारा  *"हवन-यज्ञ" के साथ इस महोत्स्व का आगाज किया जाएगा । अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति-प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक, डा. वेद प्रताप वैदिक की गरिमामय* अध्यक्षता रहेगी । 



भू स्वामी एवं महाराणा प्रताप जयंती समिति के अध्य्क्ष नरेश चौहान एडवोकेट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते मानव जीवन की संजीवनी आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चि कराने व वीरों और शहीदों की खान वाले इलाके में एक नया अध्याय पब्लिक प्रशाशन की साँझेदारी में लिखा जा रहा है । अरुण जौहर बिश्नोई एडवोकेट , राष्ट्रीय अध्यक्ष खेजड़ली वृक्ष मित्र शहीदी संस्थान की विशेष उपस्तिथि रहेगी ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें