Godda News: ट्रैफिकिंग इन पर्सन विल पर एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 31 जुलाई 2021 को जिला बाल संरक्षण इकाई, कार्यालय गोड्डा में जिला बाल संरक्षण इकाई गोड्डा एवं सृजन फाउंडेशन झारखण्ड के संयुक्त तत्वावधान में ट्रैफिकिंग इन पर्सन बिल, 2021 पर एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि ट्रैफिकिंग बिल वास्तव में मील का पत्थर साबित होगा, कानून बनने के बाद ट्रैफिकिंग जैसे अपराध पर प्रभावी रूप से अंकुश लगेगा सृजन फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा ने बिल की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए कहा कि इस बिल में ट्रैफिकिंग की बृहद परिभाषा वर्णित है, विभिन्न स्तरों पर समिति का निर्माण, ड्यूटी बियरर्स की जवाबदेही, पुनर्वास की प्रक्रिया की स्पष्ट व्याख्या आदि के बारे मे स्पष्ट उल्लेख है। सृजन फाउंडेशन की सोमी ने कहा कि इस बिल में यौनकर्मी के मुद्दे को पूरी तरह से समाहित, पुनर्वास हेतु संसाधन की उपलब्धता, पीड़िता की भागीदारी आदि विषयों को बारीकी से उल्लेखित करना आवश्यक है।संरक्षण पदाधिकारी विकास चन्द्र ने सुझाव देते हुए कहा कि सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल का निर्माण किया जाना चाहिए, जिस पर पलायन किए गए मानव संसाधन एवं नियोक्ताओं का निबंधन एवं जानकारी अपलोड होनी चाहिए । इस प्रणाली के विकसित होने पर, इस समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। विधेयक के दोनों सदनों के द्वारा पारित किए जाने के बाद, इस क़ानून के क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार को रुल निर्माण मे सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं दोनों की महती भूमिका है। इस परिचर्चा में बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। परिचर्चा में ट्रैफिकिंग बिल, स्पोंसरशीप एवं फॉस्टर केयर, मिशन कर्तव्य, कोविड-19, महामारी से प्रभावित बच्चों के पुनर्वास, बाल मजदूरी, बाल विवाह, बंधुवा मजदूर आदि विषयों पर व्यापक चर्चा हुई । परिचर्चा में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, संरक्षण पदाधिकारी विकास चन्द्र, सामाजिक कार्यकर्ता मुजफ्फर आलम, लेखापाल कृपासिंधु, कंप्यूटर ऑपरेटर राजेंद्र प्रसाद, पारालीगल वालंटियर अंजनी कुमारी, तेजस्वनी के जिला समन्वयक संजीव रंजन, प्रश्नजीत कुमार मंडल, मनोज कुमार मंडल, चाइल्डलाइन गोड्डा के जिला समन्वयक सत्यप्रकाश, एक्शनऐड-यूनिसेफ के अमित कुमार, साथी संस्था के अश्वनी सिंह, सर्वांगीन विकलांग विकास के शिवनंदन महतो, एकजुट के सरफराज, सृजन फाउंडेशन के राजीव, संजय कुमार, सोमी, पुष्पा शामिल हुए और अपने अपने विचारों को रखा।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें