Rewari News : स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर 2500 पौधे लगाने और देखभाल करने का लिया संकल्प

स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर महावीर नगर स्थित मंदिर व सरस्वती विहार में पर्यावरण हितैषी संगठन के सदस्यों ने जामुन, आम, पपड़ी, अमरूद, नीम, गुलमोहर, शीशम, रुद्राक्ष के पौधों का रोपण किया। इस ग्रुप के सदस्य रिटायर्ड हेड मास्टर प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया की पेड़ और मानव जीवन एक दूसरे के पूरक है। पेड़ पौधे प्रकृति की विशेष धरोहर है, जिसकी देखभाल करना हम सभी की एक अहम जिम्मेदारी है। वहीं इस ग्रुप को अध्यक्ष राकेश कश्यप ने कहा की हमारा लक्ष्य 2500 पौधे लगाने का है। उन्होंने कहा की अच्छा जीवन यापन करने के लिए पेड़ पौधे लगाने जरूरी है। उन्होंने बताया की कल भी सहारनवास स्थित सरकारी स्कूल में 200 पौधे लगाए । उन्होंने कहा कि इन दिनों में पौधरोपण करना सबसे अधिक उचित होता है क्योंकि बारिश के कारण पौधों को जल की कमी नहीं होती और प्राकृतिक रूप से उन्हें सिंचाई मिलती है। वहीं पूनम बुक डिपो प्रतिष्ठान के मालिक मनोज शर्मा ने बताया की पेड़ हमारे पर्यावरण के दूषित कणों को सोख कर स्वच्छ बनाते हैं। पेड़ सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि संसार के सभी जीवित प्राणी व पशु-पक्षियों को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। छात्र आदित्यनाथ,विपुल वी चीनू ने बताया की  हमने अपनी बुक्स में पढ़ा है की  एक पेड़ इतनी ठंड पैदा करता है जितनी एक एसी. 10 कमरों में 20 घंटों तक चलने पर करता है।  उन्होंने सभी से नन्ही अपील भी की कि मानव और प्राणी तन को स्वस्थ रखने के लिए पर्यावरण का स्वच्छ और संतुलित होना आवश्यक है। इसलिए सभी को अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करना चाहिए इस पौधारोपण अभियान में मनोज शर्मा, गोविंद शर्मा, चीनू कश्यप,  आदित्यनाथ, विपुल, रोहित सहित मंदिर के कर्मचारी तथा सरकारी स्कूल के स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई तथा इनकी देखभाल करने का भी प्रण लिया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें