ग्राम समाचार, पाकुड़। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जिला इकाई पाकुड़ का एक पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष हिसाबी राय के नेतृत्व में उपायुक्त पाकुङ से मिलकर जनसंख्या समाधान अधिनियम से संबंधित एक ज्ञापन समर्पित किया और अपने स्तर से प्रधानमंत्री भारत सरकार को प्रेषित करने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में जिले से फाउंडेशन के संरक्षक अनुग्राहित प्रसाद साह,विभाग प्रभारी विश्वनाथ प्रसाद भगत,युवा विंग के जिलाध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी,महिला विंग की जिलाध्यक्ष शबरी पाल,जिला परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला,नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा,वार्ड पार्षद अशोक प्रसाद,राणा ओझा,शीलारानी हेमब्रम शामिल हुए। फाउंडेशन के अनुग्रहित प्रसाद ने कहा कि आज भारत की जनसंख्या 138 करोड़ के पार कर चुकी है।तीव्र गति से बढ़ती जनसंख्या और प्रदूषण मानव अस्तित्व के लिए गंभीर खतरा है। विश्व का मात्र 2•4 प्रतिशत भूभाग हमारे पास है और कुल जनसंख्या का 17•74 प्रतिशत भार भारत भूमि पर पड़ रहा है हमारे पास संसाधन सीमित है। फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि सरकार पूरी क्षमता से विकास का काम तो कर रही है, अत्यधिक जनसंख्या वृद्धि दर के कारण देश में व्याप्त बेरोजगारी,गरीबी, भुखमरी,जल एवं वायु प्रदूषण ,नई नई बीमारियां बढ़ रहे हैं । तुष्टीकरण के तहत कुछ लोग और साहिल भी करते हैं जो देश की अखंडता के लिए खतरनाक है।जनसंख्या समाधान फाउंडेशन आज पूरे देश में जन जागरण अभियान चला रही है और जनसंख्या वृद्धि के कारण आने वाले खतरे से आगाह कर रही है।11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस पर पूरे देश में जिलों और प्रखंडों में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ता जनसंख्या वृद्धि को रोकने हेतु का कानून बनाने से संबंधित मांग पत्र सौंप रहे हैं। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जिला इकाई पाकुड़ मांग करती है कि जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने के लिए देश में एक ऐसा कानून बने जो जाति,धर्म,संप्रदाय से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू हो;दो से अधिक बच्चा पैदा करने पर दंपती को सरकारी सुविधा और अनुदान से वंचित किया जाए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें डॉ राम रंजन सिंह भागीरथ तिवारी,शीखा देवी,प्रीति कुमारी पूर्व प्रधानध्यापिका अल्पना मुखर्जी, पूर्व वार्ड पार्षद बेला मुजूमदार,साधना ओझा,पूनम कुमारी,केकारानी सिन्हा, तुलसी वर्धन,सर्वानी दास,मीना कर्मकार,पार्वती देवी,राणा शुक्ला, सुशील साहा, राजेश डोकानियां,धर्मेंद्र साह,गोपी दुबे,धर्मेंद्र त्रिवेदी,मनीष पाण्डेय,सुनील सिंह चंद्रवंशी,रंजीत चौबे,तौफीक राज,नंदलाल ओझा, बहादुर मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें