चांदन न्यूज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल नल योजना हुआ फेल, नहीं मिलता ग्रामीणों को जल नल की सुविधा

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत बने मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले 7 निश्चय योजना के तहत नल जल योजनाएं गांव का जी का जंजाल बना पड़ा है। वहीं देखने योग्य कुसुम जोरी के 10 नंबर वार्ड एवं कुसुम जोरी पंचायत के ही दो नंबर वार्ड गौरी अंबा विगत 6 महीनों से जल मीनार से देने वाले घर घर पानी का मोटर खराब बता कर ताला लगा दी गई है। जिसके कारण ग्रामीणों को 

जल सुविधा से वंचित रहने को मजबूर। और ग्रामीणों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इधर बरसात एवं उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। जबकि ग्रामीणों के द्वारा पंप संचालक को पूछे जाने पर अपनी मजबूरियां दिखाकर पल्ला झाड़ लेते हैं। कहने पर बताते हैं कि जब मोटर ही खराब संवेदक के द्वारा दिया गया है। तो पानी कहां से मिलेगा। जबकि संवेदक यानी पंप ठेकेदार पंप के संचालित उपकरण कम दामों में बाजार से रिपेयरिंग किया हुआ उपकरण मोटर इत्यादि लगाकर मात्र दो दिन के 


लिए चलाकर। पंप संचालक के माथे पर मड़ कर खुद बेफिक्र नींद में सो जा रहे हैं। और सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना की राशि खानापूर्ति कर खुद आराम की जिंदगी जी रहे हैं। जिस कारण ग्रामीण लोगों को जल नल योजना के तहत मिलने वाले पानी नसीब नहीं होती है जहां ग्रामीण बताते हैं कि। पंप नहीं चलने की शिकायत करने पर ठेकेदारों अफसरशाही दिखाते हुए अभद्र व्यवहार करने में जरा भी पीछे नहीं हटते हैं। हम लोग के गांव में जल मीनार नहीं गांव की शोभा मीनार बना है। इस तरह की घटना से प्रखंड स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ साथ अधिकारी भी गहरी नींद में सोए हुए हैं। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें