चांदन न्यूज: कड़ी मशक्कत के बीच पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई का काउंसलिंग कार्य संपन्न

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। ज्ञात हो कि पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई 2019-20 के आलोक में 12 जुलाई सोमवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक काउंसलिंग की गई। जिसमें चांदन के एमएम केजी उच्च विद्यालय एवं + टू कन्या उच्च विद्यालय चांदन परिसर में मेघा सूची काउंसलिंग इकाईयों का अवलोकन किया गया। जिसमें चांदन बीडीओ दुर्गा शंकर ,बीईओ राम यश मंडल, के साथ चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार पुलिस बल कैंप कर रहे थे। और दोनों कैंपस में पहुंचकर काउंसलिंग इकाई की पल पल जानकारी ले रहे थे।। जिसमें चांदन प्रखंड के 17 पंचायतों में चंदवारी पंचायत छोड़ 16 पंचायतों की पंचायत शिक्षक नियोजन का काउंसलिंग किया गया। जिसमें जबकि काउंसलिंग 

के लिए पांच पांच शिक्षक सहित 64 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जानकारी के अनुसार काउंसलिंग इकाई में चांदन पंचायत के लिए सामान्य शिक्षक पद 4 आवेदन में दो आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से एक सृजित पद में काउंसलिंग कराने वालों की संख्या एक रही। इस प्रकार कुसुमजोरी 8 आवेदन में से छह पद में 2 खाली रहे ऊतरी कसवा वासीला 8 प्राप्त आवेदन में चार सीट एक खाली, पूर्वी कटसकरा 10 सीट प्राप्त आवेदन में चार सीट पर एक खाली,घुनवासार 14 प्राप्त आवेदन सात सीट पूरा हुआ ,गौरीपुर 10 आवेदन पाँच सीट पर ,चांदन 8 आवेदन चार सीट पर दो, कोरिया पंचायत में आठ आवेदन आठ सीट में ,सिलजोरी 

आठ आवेदन,दो सीट पर दो, विनीयॉ आठ आवेदन चार सीट पर चार असूड़ा चार आवेदन दो सीट दो , बोड़ा सुईया आठ आवेदन चार सीट पर एक , उतरी वारेण 18 आवेदन 9 सीट पर 2, कुल आवेदन 152 प्राप्त अभ्यर्थियों के काउंसलिंग में भाग लिया है। बीईओ ने बताया कि एमएम के उच्च विद्यालय और प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय काउंसलिंग किया गया । इस मौके पर बीईओ व बीआरपी , प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुमन कुमारी सहित सभी प्रतिनियुक्त शिक्षक शिविर में कैंप में मौजूद थे। जहां चांदन पंचायत के चांदन बाजार निवासी विपिन 

कुमार भारती पिता शंभू बरनवाल काउंसलिंग इकाई में भारी फेरबदल करने का आरोप लगाया। बताया कि उत्तरी बार ने पंचायत से शिक्षक नियोजन की आवेदन दाखिल किया गया था जो आज काउंसलिंग के दौरान मेधा सूची से छेड़छाड़ कर अधिकारियों की मिलीभगत से हमें वंचित कर दिया गया है जबकि मेघा सूची में 65 . 54 प्रतिशत मान्य है और मेरा मेघा सूची में 67.45 अंकित है इसके बावजूद मुझे अब सेंटी करार कर अंक वाले को नियोजित कर दिया जिससे मेरा नियोजित रद्द कर दिया गया इस संबंध में वीडियो दुर्गाशंकर से बात करने पर अपने को पल्ला झाड़ते हुए कुछ भी बोलना मुनासिब नहीं समझा। प्रेस वार्ता में पूछे जाने पर बताया कि मेरे साथ अन्याय की गई है इस संबंध में उच्चाधिकारियों तक जाकर न्याय की गुहार लगाकर शिक्षक नियोजन में की गई अनियमितता को रखेंगे। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें