बांका न्यूज: 10 लोगों को प्रत्येक पंचायत से चिन्हित कर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण कराकर जिले के अंदर सुरक्षा एवं बचाव कार्य में लगाया जा सके

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका।

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना बिहार के उपाध्यक्ष महोदय, व्यासजी तथा सदस्य पी०एन०राय० की अध्यक्षता में सोमवार को कोविड महामारी के संक्रमण से बचाव, बाढ़ पूर्ण तैयारी एवं वज्रपात / ठनका से बचने के उपाय आदि विषयों पर विभिन्न सलाहकारों के द्वारा सुरक्षा एवं बचाव पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया गया। इस बेबिनार में सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् बांका, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत अमरपुर तथा सामुदायिक 

स्वयंसेवकों द्वारा भाग लिया गया। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ओर से सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया कि अपने-अपने प्रखंड अंचल से दस (10) लोगों (लड़का एवं लडकी) को प्रत्येक पंचायत से चिन्हित करना है। जिसकी सूची आपदा प्रबंधन प्रशाखा बांका को उपलब्ध करा दिया जाय, ताकि आगे के समय उन्हें आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण एस०डी०आर०एफ० के द्वारा करा कर जिलों के अंदर सुरक्षा एवं बचाव के कार्यों में लगाया जा सके। आपदा प्रबंधन शाखा, बांका से आपदा प्रभारी शालीग्राम साह तथा डिजास्टर मैनेजमेंट कंसल्टेंट अनन्त कुमार के द्वारा जिले के तरफ से संचालन किया गया। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें