बेलहर न्यूज: घटिया सामग्री से कराया जा रहा ग्रामीण सड़क का पीसीसी निर्माण

 बेलहर न्यूज, बांका। जिले के बेलहर प्रखंड के अंतर्गत निमिया पंचायत अंतर्गत ग्राम लालमटिया वार्ड संख्या 14 में बन रहे 15वां वित्तीय योजना के तहत ग्रामीण पीसीसी सड़क निर्माण में अनमियत्ता देखी गई है। जहां ठेकेदार सह पंचायत समिति कन्हैया पंडित के द्वारा पीसीसी रोड निर्माण में‌ घटिया किस्म का लोकल बंगला ईट बिछा कर  सोलिंग किया जा रहा है। ईट के साथ-साथ मिट्टी युक्त बालू  लगाए जा रहे हैं।



 जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है पूछे जाने पर संवेदक ठेकेदार पंचायत समिति प्रत्याशी कन्हैया पंडित कहते हैं कि प्रकरण राशि के अनुसार सही काम किया जा रहा है जबकि रोड पर बिछाए गए सभी ईंट का टुकड़ा एवं घटिया किस्म का बालू लगाकर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके ग्रामीण सड़क योजना का लाभ ग्रामीण सही ढंग से नहीं उठा पा रहे हैं।इसे लेकर ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से  जिलाधिकारी बांका को पूर्ण रूप से ध्यान दिलाने की बात कही। मौके पर जयपाल हेंब्रम राजेश मुर्मू सोनेलाल मुर्मू महानंद गणेश मुर्मू मनोज मुर्मू इत्यादि मौजूद थे।

                      उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें