चांदन न्यूज: सावन की पहली सोमवारी में ग्रामीण शिवालयों में उमड़ी भीड़

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सावन मास के पहले सोमवार को लेकर प्रखंड के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के पूजन-अर्चना के साथ-साथ जलाभिषेक करते देखा गया। वहीं चांदन दुर्गा मंदिर स्थित  शिवालय सहित आन्दपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज लालपुर इत्यादि  शिवालयों में शिवलिंग पर युवतियों महिलाओं एवं पुरुषों को पूजन अर्चना के साथ जलाभिषेक करते हुए, प्रोहीत उपेन्द्र पाण्डेय ने बताया  कि कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर देवघर झारखंड स्थित शिवालय का 

जब विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी शिव भक्तों के लिए पट बंद रखा गया है। उस स्थिति में पवित्र श्रावण मास में श्रद्धालुओं को शिव की आराधना पूजन एवं जलाभिषेक घर आंगन में पूजा करना ही एक मजबूरी है। उन्होंने कहा यही कारण है अति प्राचीन मंदिर में सरकारी पूजन उपरांत मंदिर का पट आम जनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस स्थिति में श्रावण मास में मंदिर में जलाभिषेक करते हुए, वैश्विक महामारी की सरकार द्वारा निर्गत प्रोटोकॉल को देखते हुए श्रद्धालुओं को हर हाल 

में घर में पूजा अर्चना करना है। जिसे लेकर सावन मास की पहली सोमवारी में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए सुबह से शाम तक बाबा भोलेनाथ की दर्शन के लिए उपवास रख कर कतार में खड़े होकर श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। हालांकि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी विश्व प्रसिद्ध लगने वाली श्रावणी मेला जो सुल्तानगंज से बाबा धाम जलाभिषेक के लिए पैदल यात्रा की रास्ते बिरान पड़ा रहा। जिसमें इक्की दुक्की श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भर कर देवघर नगरी पहुंच तो जा रहे हैं लेकिन बाबा भोलेनाथ मंदिर के चारों ओर किए गए पुलिसिया ब्रैकेटिंग देख बाहर ही जलाभिषेक करने को श्रद्धालु मजबूर है। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें