ग्राम समाचार,चान्दन,बांका। जदयू कार्यालय में सभी कार्यकर्ता का बैठक कर चान्दन जदयू अध्यक्ष दीपक कुमार भारती की अध्यक्षता में जदयू पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता की उपस्थिति में सामूहिक बैठक कर माननीय आरसीपी सिंह जी की स्वागत हेतु विधायक मनोज यादव की अगुवाई में चान्दन से जदयू के सभी पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यगण 16/08/2021 को पटना पहुंचकर माननीय मंत्री जी के स्वागत में भाग
लेंगे। बैठक में उपस्थित रामविलास शर्मा पंचायत अध्यक्ष चंदवारी, संजय यादव पंचायत अध्यक्ष कोरिया, मुकेश कुमार दास सक्रिय सदस्य बिरनियां, राजेंद्र मंडल सिलजोरी, नुनेश्वर दास कुसुमजोरी, उमेश पंडित बिरनियां, फुलेश्वर तांती बिरनियां, जगदीश राय गौरीपुर, कृपाल सिंह असुड़ा, नंदकिशोर बरनवाल चान्दन, नित्यानंद वर्मा सिलजोरी, ध्रुप राय बिरनियां, तुलसी दास गौरीपुर, शाहनवाज अंसारी बडफेड़ा तेतरिया, आदि सभी पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें