चांदन न्यूज: अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक के अफसरशाही से प्रख्णड क्षेत्र की जनता परेशान

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। ज्ञात हो कि इन दिनों अंचल कार्यालय के अधिकारियों कि अफसरशाही से प्रख्णड क्षेत्र लोगों को भारी कठिनाई की सामना करना पड़ रहा है और अधिकारी है कि अपने क्रूर स्वभाव से लोगों को डंक मारने में बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला सोमवार 19 जुलाई को देखने को मिला। जहां एक फरियादी के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अभद्र व्यवहार एवं धक्का-मुक्की कर जबरन ऑफिस से बाहर का रास्ता दिखा दिया। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत हाल निवासी तुर्की मोड़ पीडीएस दुकानदार शंकर दास जब अपनी जमीन नापी की नोटिस मिलने के बावजूद जमीन की नाफी नहीं होने पर कारणों की जानकारी लेने जब अंचल कार्यालय पहुंचे और 

कार्यालय के प्रधान लिपिक राज किशोर प्रसाद यादव से पूछा तो अपनी तेवर दिखाते हुए अपशब्द भाषा का प्रयोग कर धक्के मारते हुए अपने ऑफिस से बाहर निकाल दिया। लिपिक राजकिशोर यादव के रवैये को देख उपस्थित लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित पीडीएस दुकानदार शंकर दास ने बताया कि अपने साथ में अभद्र व्यवहार की लिखित शिकायत जिला अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीयों को देकर कार्रवाई करने की मांग करेंगे। क्योंकी बीते 6 महीनों के दौरान अंचल एवं प्रखंड कर्मियों के द्वारा आम नागरिक किसानों के साथ बुरा बर्ताव और धक्का-मुक्की करने के 3 मामले सामने आ चुका है। जिससे खासकर दबंगता की चर्चित कार्यालय के प्रधान लिपिक राज किशोरी प्रसाद यादव इस मामले में नंबर 1 पर चल रहे हैं। जिसे लेकर पीड़ित पीडीएस 

दुकानदार शंकर दास ने बताया कि, मैं एक दलित परिवार से हूं, मैं अपनी पत्नी कमली देवी के नाम से जमीन खरीद किया हूं। जहां केवालादार के अस्तर से उक्त जमीन पर कब्जे के संबंध में विवाद उत्पन्न हुई थी। जिसे अंचल कार्यालय के अस्तर से नापी कराना था। नापी ना होता देख जानकारी हेतु अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक राजकिशोर यादव के कार्यालय पहुंचा। लेकिन प्रधान लिपिक के द्वारा किसी प्रकार की जानकारी ना देते हुए मेरे साथ आपत्तिजनक व्यवहार की गई। फिलहाल पीडीएस दुकानदार शंकर दास ने बताया कि, मेरे साथ प्रधान लिपिक राजकिशोर यादव के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के इंसाफ के लिए प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार को लिखित आवेदन देने की बात कही। हालांकि इस घटना के बारे में चांदन अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक राजकिशोर यादव ने बताया कि, ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। मामला मनगढ़ंत है। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें