चांदन न्यूज: भूतपूर्व प्रधानाध्यापक बाबू सूबेदार सिंह 39 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर अंग वस्त्र वितरण

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। कटोरिया प्रखंड के जाने-माने कटोरिया के भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा के सिंधु प्रताप सिंह अपने आवास पर अपने दादा कटोरिया हाई स्कूल के भूतपूर्व प्रधानाध्यापक बाबू सुबेदार सिंह के 39 वां पुण्यतिथि मनायी गयी। जिसमें भूतपूर्व प्रधानाध्यापक सूबेदार सिंह के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किए और उनके कार्यकाल की गुणगान किए। इस पुण्यतिथि के अवसर पर असहाय गरीब लोगों को अंग वस्त्र वितरण किया गया। इस समारोह में कटोरिया के पूर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम के 

हाथों सभी गरीब असहाय लोगों को अंग वस्त्र,धोती,गमछा,लूंगी के साथ-साथ कोरोना गाइड लाइन के अनुसार मास्क का वितरण किया गया और मास्क पहनने तथा उपयोग करने की बात बताई। यह भी बताया कि, कोरोना काल की तीसरी लहर की आगाज से बचने का एक ही तरीका मास्क लगाना एवं कोविड-19 का टीका लगवाना जरूरी है। जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। इस अवसर पर आदिवासी बाहुल्य समाज के डेढ़ सौ के करीब लोग शामिल हुए।आदिवासी समाज के साथ-

साथ अन्य असहाय लोगों ने इस पावन पुण्यतिथि पर अंग वस्त्र लेकर हर्षोल्लास के साथ कटोरिया हाई स्कूल के भूतपूर्व प्रधानाध्यापक की 39 वीं पुण्यतिथि पर गौरवान्वित महसूस किया। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद श्री विक्रम प्रताप सिंह, कटोरिया हाई स्कूल के वर्तमान प्रधानाध्यापक गिरधर दास, विपिन सिंह, रमेश हेंब्रम, राजेश दास, छोटन दास, श्याम दास, मनोहर सिंह, गुलशन कुमार दास, अजय प्रताप सिंह, इत्यादि के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें