चांदन न्यूज: कोरोना संक्रमण से बचाव मात्र एक सुरक्षा कवच कोविड वैक्सीनेशन :- चांदन मुखिया छोटन मंडल

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। ज्ञात हो कि शुबे के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जारी निर्देश छः महीने छः करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसे लेकर जिलाधिकारी बांका सुहर्ष भगत के निर्देश पर मेगा शिविर आयोजित कर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। जिसमें चांदन प्रखंड के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी एके सिन्हा के नेतृत्व मेंं शुक्रवार को सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ प्रख्णड कार्यालय के अधिकारी गण, आशा, आंगनवाड़ी सेविका इत्यादि के जनसंपर्क जागरूकता अभियान में प्रखंड क्षेत्र के क्या युवा, क्या महिला, क्या बुढ़े सभी व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए 

कोविड-19 वैक्सीनेशन कराया और बाकी लोग वैक्सीनेशन कराने खुद पहुंच रहे हैं। जिससे वैक्सीनेशन स्थिति चांदन प्रखंड जिले का प्रथम स्थान प्राप्त किया। गत दिनांक 1 जुलाई को पिछले दिनों की तरह प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर शिविर आयोजन कर वैक्सीनेशन कराया गया। जहां वैक्सीन के अभाव में लोगों को बैरंग वापस भी लौटना पड़ा। इसी क्रम में शुक्रवार 2 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में सुबह से ही वैक्सिंन लेने वाले लोगों कि भीड़ उमड़ पड़ी। और उपस्थित लोगों ने मोके से ही कोविड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करा कर 110 लोगों ने कोविशिल्ड वैक्सीन टीका लगवाया। जिसमें प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय कुसुम जोरी के 

अध्यापक अवधेश कुमार ने वेक्सीन का दुसरा डोज का टीका लेकर खुशी जाहिर करते हुए लोगों को वैक्सीनेशन कराने का संदेश दिया, वहीं चांदन पंचायत के मुखिया छोटन मंडल ने भी वेक्सीन का दुसरा डोज लगवाया और बताया कि कोरोना संक्रमण का यह कोविड वैक्सीन लोगों का सुरक्षा कवच है। यह वेक्सीन सभी को लगवाना है किसी तरह का भ्रम से दूर रहें। वैक्सीनेशन के संबंध में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन हेल्थ मैनेजर डॉ यश राज ने बताया कि जिले में कोविड-19 वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं है वैक्सिंग प्राप्त होते ही लोगों को वैक्सिंग दिया जाएगा। मौके पर डाटा ऑपरेटर प्रशांत मिश्रा बीएम यूनिसेफ पंकज झा, केयर इंडिया उदय कुमार जीएनएम नेहा शालिनी हेल्थ मैनेजर डॉक्टर यशराज इत्यादि मौजूद थे। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें