Godda News: उपायुक्त जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक आहूत की




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 02.07.2021 को समाहरणालय स्थित सभागार में विधायक पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव, विधायक महागामा दीपिका पांडे सिंह, विधायक बोरियो लोबिन हेंब्रम, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, सांसद राजमहल प्रतिनिधि सुबल मंडल, उपायुक्त भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश, उप विकास आयुक्त अंजली यादव, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट, गोड्डा की न्यास परिषद की बैठक आहूत की। उक्त बैठक में उपायुक्त द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को बताया गया कि जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी कीमत पर योजना के कार्यान्वयन में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन की यह प्राथमिकता रहती है कि जनकल्याण के लिए सुदृढ़ योजनाएं धरातल पर क्रियान्वित किया जा सके। उपायुक्त द्वारा बैठक में भवन निर्माण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा गया कि विभिन्न विभागों के अंतर्गत भवन निर्माण के द्वारा जो कार्य कराए जा रहे हैं उसे गुणवत्तापूर्ण ढंग से किए जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समिति के समक्ष आवश्यक बिंदुओं को रखा गया। माननीय सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी कार्यों में प्रगति लाने हेतु अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए। उक्त बैठक में पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को समिति में उपस्थित सदस्यों के द्वारा निर्देश देते हुए बताया गया कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामानों का प्रयोग करते हुए यथाशीघ्र कार्यों को पूर्ण किए जाए। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया कि पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत सुंदरपहाड़ी से लेकर धर्मपुर पथ का जो निर्माण कराया गया है उनकी जांच हेतु एक टीम का गठन किए जाए।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें