Bhagalpur News:बीएयू सबौर में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 18वीं बैठक संपन्न





ग्राम समाचार, भागलपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशिक्षण सभागार में शुक्रवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 18वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. अरूण कुमार कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के द्वारा किया गया। इस मौके पर कुलपति ने कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यों की सराहना की एवं अन्य उपस्थित विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं मनोनीत किसान सदस्यों को कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यों में सहयोग एवं सुझाव देने की बात कही, जिससे कृषि विज्ञान केन्द्र और बेहतर कार्य कर सके। उन्होंने केन्द्र के प्रधान एवं वैज्ञानिकों को कृषि विभाग के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने की सलाह दी। जिससे किसानों अधिक लाभान्वित किया जा सके। इस अवसर पर डॉ. आर. के. सोहाने निदेशक प्रसार शिक्षा ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित रेडियों में किसान हितार्थ सलाह हेतु समय समय पर विश्वविद्यालय में आकर रेडियों से जुड़ने हेतु कृषि विभाग के पदाधिकारियों से अनुरोध किया। ताकि किसान कृषि कार्य में ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 12 घंटे रेडियो प्रसार किया जाता है। जिसमें कृषि एवं कृषि से जुड़े विभिन्न आयामों पर तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जाती हैं। इस अवसर पर डॉ. फिजा अहमद, निदेशक शोध, डॉ. आर. एन. सिंह, सह निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ. राजेश कुमार, निदेशक छात्र कल्याण, डॉ. ए.पी. भगत, नियंत्रक डॉ. मिजानुल हक, कुलसचिव, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, डॉ. आर. पी. शर्मा, प्राचार्य, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, बिहार कृषि महाविद्यालय के.के. झा, जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनोनित सदस्य अशोक कुमार चौधरी, रंजन कुमार सुमन, सरिता मंराडी, मृगेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे। डॉ. विनोद कुमार, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने केन्द्र का प्रगति प्रतिवेदन एवं आने वाले समय में केन्द्र द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा समिति के समक्ष रखी। केन्द्र के वैज्ञानिक अपने-अपने विषय से संबंधित गतिविधियों यथा प्रशिक्षण, कृषक खेत पर परीक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण की जानकारी दी। इस अवसर पर केन्द्र के वैज्ञानिक अनिता कुमारी, डॉ. ममता कुमारी, ई. पंकज कुमार, डॉ. मो. ज्याउल होदा सहित कृष्ण कान्त दूबे, राजेश लाल, शशि कान्त उपस्थित थे। इस अवसर पर अध्यक्ष एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा आर्या परियोजना अन्तर्गत गठित समूहों को प्राथमिक उपादान सहायता के लिए 10 मछली जाल, उद्यानिक कीट क्रमशः भास्कर पाण्डे, सुनील कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार, मनोज सिह, आदित्य प्रकाश, शंभू कुमार, पी. के. सिंह, राजेश्वर तांती एवं अमित कौशक को 01 एरेटर दिया गया।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें