Rewari News : *सेवा का पखवाडा रहेगा डॉ सूरज प्रकाश को समर्पित* – भारत विकास परिषद्

भारत विकास परिषद् हरियाणा दक्षिण के द्वारा अपने संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश जी के 101 वें जन्मोत्सव पर *सेवा- संस्कार पखवाड़े* का प्रारम्भ आज किया गया । 27 जून से 10 जुलाई तक चलने वाले इस पखवाड़े में पूरे प्रान्त में भारत विकास परिषद के सदस्य मानवीय सेवा व संस्कार के विविध कार्यक्रमों को आयोजित करेंगे। कार्यक्रम का उदघाटन कार्यक्रम  ऑनलाइन रूप से आयोजित किया गया ।



कार्यक्रम में मुख्य वक्ता  भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय चेयरमेन संस्कार चंद्रसेन जैन थे तथा  कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनीत गर्ग ने की l समारोह का प्रारंभ  डॉ सूरज प्रकाश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। मुख्य वक्ता चंद्रसेन जैन जी  ने डॉ सूरज प्रकाश के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा  कि वह विलक्षण प्रतिभा के धनी  थे। सेवा के लिये उनकी अद्धभुत सोच व विचार का परिणाम ही आज की भारत विकास परिषद है । उनकी कार्यशैली, व्यव्हार और कार्यकुशलता सभी अदभुत थे l डॉ. सूरज प्रकाश ने सामाजिक, धार्मिक, राष्‍ट्रीय विषयों पर काम करते हुए इस संस्‍था को समाज के विभिन्‍न वर्गों के कल्‍याण और विकास में समर्पित किया l राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनीत गर्ग  ने कहा नाम के अनुरूप ही डॉ सूरज प्रकाश ने भारत विकास परिषद के माध्यम से सेवा रूपी रोशनी को समाज में प्रकाशित करते हुए मानवता को नई राह दिखाई  है । आज देशभर में भारत विकास परिषद् की शाखाएं उन्ही के दिखाए मार्ग पर चलकर सेवा के नये आयाम स्थापित कर रही हैl राष्ट्रीय संयुंक्त  महामंत्री राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि संत जैसी अवधारणा लिए डॉ. सूरजप्रकाश ने न केवल भारत विकास परिषद् को अपितु राष्ट्रीय भावना लिए हर व्यक्ति को सेवा का रास्ता दिखाया है l उनके द्वारा स्थापित भारत विकास परिषद् अब सेवा और  संस्कार के प्रकल्पों के माध्यम से मानवता को सेवित करने का कार्य कर रही है l राष्ट्रीय महामंत्री तरुण प्रताप त्यागी ने कहा कि डॉ, सूरज प्रकाश का जीवन  भारत विकास परिषद् के प्रत्येक सदस्य के लिए आदर्श है l उनके
मूल्य, उनकी नीतियाँ हम सबके लिए प्रेरणादायी हैं l प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने कहा कि डॉ सूरज प्रकाश राष्‍ट्र सेवा, भारत की अखंडता और मानव सेवा के लिए काम करना चाहते थे और इसी के लिए अपना जीवन समर्पित किया l इस अवसर पर राजीव गोयल ने डॉ, सूरज प्रकाश के जीवन पर सुंदर कविता प्रस्तुत का सबका मन मोह लिया l इस संगोष्ठी में उतर क्षेत्र से एस एन  बंसल, अनिल मोहन मंगला, रमेश सिंगला, निधि जैन, प्रांतीय महासचिव डॉ आर बी यादव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, प्रांतीय संगठन मंत्री अरुण अग्रवाल, उपाध्यक्ष हितेंद्र बोहरा, उपाध्यक्ष प्रमोद टिबरेवाल, सुरेन्द्र जग्गा, रेनू गर्ग, सभी प्रकल्प प्रभारी , और दक्षिण हरियाणा की सभी शाखाओं  पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव  डॉ आर बी यादव ने किया।


हरियाणा दक्षिण प्रान्त के महासचिव डॉ. आर बी यादव ने बताया कि भारत विकास परिषद् के संस्थापक डॉ. सूरजप्रकाश की 101 वीं जयंती से लेकर भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस (10 जुलाई ) तक परिषद् द्वारा एक सेवा और संस्कार पखवाडा मनाया जाएगा l इस दौरान प्रान्त की सभी शाखाएं सेवा और संस्कार से जुड़े प्रकल्पों के माध्यम से उनका जन्मोत्सव मनाएंगी l प्रान्त की शाखाएं इस दौरान चिकित्सा शिविर, आई कैम्प, कोरोना वैक्सीन शिविर, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, जल कुटीर, वाटर कूलर  स्थापना,
संस्कार कार्य आदि आयोजित करेंगी l डॉ. यादव ने बताया कि इस दौरान प्रान्त कि समस्त 21 शाखाएं अधिक से अधिक सेवा कार्यों के साथ समाज के बीच जाएँगी और डॉ सूरज प्रकाश का जन्मदिवस मनाएंगी l


*10 जुलाई को भारत विकास परिषद् की स्थापना दिवस के साथ होना समारोह का समापन* – हरियाणा दक्षिण प्रान्त के प्रान्त सचिव संजय शर्मा ने बताया कि 10 जुलाई को भाविप के स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम के माध्यम से डॉ सुरज प्रकाश  जयंती समारोह का समापन किया जायेगा l इस कार्यक्रम में परिषद् के प्रान्त , क्षेत्र और राष्ट्रीय दयित्वधारी के अतिरिक्त समाज के विभिन सेवा कार्यों से जुड़े लोग भी शामिल रहेंगे l इस दिन सभी शाखाएं अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी l डॉ. सूरज प्रकाश के जीवन पर एक कविता लेखन और निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी l
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें