Rewari News : निर्माणाधीन ओल्ड ऐज होम का डीसी ने किया निरीक्षण, 12 करोड 19 लाख रूपए की लागत से तीन मंजिला बनाया जा रहा वृद्घाश्रम

रेवाड़ी, 16 जून। डीसी यशेन्द्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़े) के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मॉडल टाऊन में निर्माणाधीन ओल्ड ऐज होम के निर्माण कार्य में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखें तथा इसके निर्माण कार्य में तेजी लाकर इस कार्य को अगस्त माह तक पूरा करें।

  उपायुक्त यशेन्द्र सिंह मॉडल टाउन में निर्माणाधीन वृद्घाश्रम का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते इसके निर्माण कार्य में जो देरी हुई है अब इसके कार्य को गति दें। उन्होंने कहा कि जो फ्लोर व बिजली का कार्य बचा हुआ है उसे भी शीघ्र पूरा करें।
डीसी ने बताया कि 12 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से तीन मंजिला भवन ओल्ड ऐज होम बनाया जा रहा है, जिसमें 184 बैड की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि इस ओल्ड ऐज होम का कवर्ड एरिया 65132 स्केयर फिट है तथा यह तीन मंजिला आधुनिक भवन बनाया जा रहा है, जिसमें फिजिलयोथै्रपी सैंटर, डे-केयर सैंटर, ऑब्जर्वेशन रूम, एक्टिविटी रूम, डाईनिंग रूम, बहुउद्देशीय हॉल तथा प्रत्येक फ्लोर पर किचन की व्यवस्था की जाएगी। डीसी ने बताया कि इस भवन में डीएसडब्ल्यूओ का कार्यालय भी होगा, जो ओल्ड ऐज होम की देखभाल का कार्य करेगा।
  उन्होंने बताया कि ओल्ड ऐज होम का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गो की सामाजिक, पारिवारिक समस्याओं और उनके स्वास्थ्य पर चिंतन करना है। इस ओल्ड ऐज होम में पर्यावरण की दृष्टिï से पेड़ पौधे भी लगाएं जाएगें साथ ही घूमने के लिए पार्क की व्यवस्था भी की जाएगी।
गौरतलब है कि सभी जिलों में ओल्ड ऐज होम बनाया जाना प्रस्तावित है, लेकिन रेवाडी जिला ऐसा है जहां पर ओल्ड ऐज होम का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें