Pakur News: विश्व ओलंपिक दिवस पर होगा ऑन लाईन प्रतियोगिता का आयोजन


ग्राम समाचार, पाकुड़।  शुक्रवार को जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्धेंदु शेखर गांगुली के नेतृत्व में जिला  स्टेडियम पाकुड़ में जिला ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई । अध्यक्ष  गांगुली ने बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ एवं झारखंड ओलंपिक संघ के निर्देश  पर कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष विश्व ओलंपिक दिवस का आयोजन ऑनलाइन की जाएगी। बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि ऑनलाइन  के माध्यम से दो दिवसीय विश्व ओलंपिक दिवस समारोह मनाया जाएगा। जिसमे चित्रकला,निबंधन प्रतियोगिता हिंदी/ इंग्लिश ,क्विज कंपटीशन हिंदी /इंग्लिश, वृक्षारोपण  डेमो प्रतियोगिता (वुशु) का आयोजन किया जाएगा। ओलंपिक दिवस के आयोजन को लेकर  पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रणवीर सिंह ने बताया कि  सभी प्रतियोगिता ऑनलाइन की जाएगी।चित्रकला प्रतियोगिता  A4 पेपर मैं खेल से जुड़ा चित्र बनाना है एवं निबंधन प्रतियोगिता में भी खेल से जुड़ा ही निबंध लिखना है।  समारोह के सफल आयोजन हेतु चित्रांकन - तपन घोष ,पवन कुमार।निबंध/ क्विज कंपटीशन - सीमा कुमारी / जहांगीर अंसारी।वृक्षारोपण कार्यक्रम विक्रम ठाकुर । डेमो प्रतियोगिता- नारायण चंद्र रॉय( प्रशिक्षक) को जिम्मेवार दी गई है। उक्त प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रथम द्वितीय/  तृतीय  बालक /बालिका  को पुरस्कृत  किया जाए । तथा जिले के तीन स्थानों रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम , जिला स्तर स्टेडियम  (बैंक कॉलोनी),  जितातो मिशन  मैदान पाकुड़ में सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा।  पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ की कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा  ने  ऑनलाइन बैठक में  उपस्थित होकर बताया कि सेल्फी प्वाइंट   का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस बार टोक्यो में ओलंपिक होना है और भारतीय दल के सभी खेल के खिलाड़ी शामिल हो  रहे हैं ।उक्त सभी खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए सभी लोग सेल्फी प्वाइंट का विचार किया गया है।  बैठक में  मुख्य रूप से उपस्थित  जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव सुजीत विद्यार्थी ,पाकुड़ जिला वुशु संघ अध्यक्ष मृणालिनी घोष,पंकज अग्रवाल ,नारायण चंद्र रॉय (प्रशिक्षक) अशोक कुमार सिन्हा, भोला कुमार दास, राजीव कुमार ,कृष्ण कुमार ,सेलजीत सनत, विक्रम ठाकुर  तपन सरदार उपस्थित थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें