Godda News: अदानी फाउंडेशन ने कोरोना के तीसरे लहर से जुड़ने के लिए 250 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर दिया


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  कोरोना वायरस की दूसरी लहर में फैले संक्रमण ने गोड्डा के लोगों को भी न सिर्फ अपनी चपेट में लिया बल्कि अनेकों कई लोगों की जान भी चली गई. लेकिन अब तीसरी लहर के लिए शासन और प्रशासन पहले से तैयारी कर रहा है| इसी क्रम में अदाणी पावर जिला प्रशासन के हाथ में हाथ मिलाते हुए हर तरह से मददगार बनकर सामने आया है| सोमवार को अदाणी फाउंडेशन की ओर से 160 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन को सौंपा गया| ज्ञात हो इससे पहले भी कुल 90 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन को दिया जा चुका है| यानि कोविड संक्रमितों की जान बचाने के लिए फाउंडेशन की तरफ से कुल 250 ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जा चुका है| जाहिर है मकसद यह है कि विकट से विकट हालात में भी जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था रहे| इतना ही नहीं जिले के अलग-अलग सभी अस्पतालों में व्यवस्था देखी जाए तो कुल 190 बिस्तरों तक ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का काम भी अदाणी फाउंडेशन की ओर किया

 गया है| अकेले गोड्डा सदर सदर अस्पताल में 140 बिस्तरों तक ऑक्सीजन पाइपलाइन बिछाने का काम किया गया है| जबकि बाकी का काम बोआरीजोर, ठाकुरगंगटी और महागामा प्रखंड के अलग-अलग अस्पतालों में हुआ है| कोविड महामारी से निपटने में जुटी जिला प्रशासन की मदद के लिए अदाणी फाउंडेशन लगातार सामने आता रहा है| कोविड मरीजों के लिए बने विशेष अस्पतालों में भी मरीजों के खाने-पीने के लिए समय-समय पर राशन व अन्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है|

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें