Nala News (Jamtara) : प्रखंड प्रमुख ने कोविड वैक्सीन को लेकर लोगों को किया प्रेरित

 ग्राम समाचार नाला, 


(((जामताड़ा): नाला प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कोविड वैक्सीनेशन शिविर में नाला प्रखंड प्रमुख जियाराम हेम्ब्रम ने अपने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ कोविड वैक्सीन लेकर लोगों को प्रेरीत किया । मालूम हो कि प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार तथा अंचलाधिकारी सुनीता किस्कु की मौजूदगी में प्रखंड प्रमुख जियाराम हेम्ब्रम ने कोविड वैक्सीन लगाकर अन्य लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।इस संबंध में प्रमुख जियाराम हेम्ब्रम ने कहा कि वैक्सीन सभी प्रकार से सुरक्षित है अपनी बारी आने पर सभी लोग कोविड वैक्सीन  अवश्य लगवा लें क्योंकि यह महामारी बहुत ही भयावह है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना का टीका ले चुका है और किसी कारणवश वह कोरोना संक्रमित हो जाता है तो वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएगा।अगर हम कोरोना का टीका नहीं लिए हैं और कोरोना संक्रमित हो जाते हैं इसमें जान जाने की भी काफी हद तक संभावना नहीं रहती है। और हम अगर टीका लिए हुए हैं तो हम उपचार के जरिए कुछ ही दिनों में जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार तथा अंचलाधिकारी सुनीता किस्कु ने भी सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कई ग्राम प्रधानों ने भी कोरोना का टीका लगाया। मौके पर प्रखंड प्रमुख के अलावे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० नदिया नंद मंडल, डॉ० रामकृष्ण बाबू,सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जॉन कुमार मरांडी, बीएचओ महेश वर्णवाल, पंचायत समिति सदस्य नित्यजीत बाद्यकर,पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली, उप प्रमुख प्रतिनिधि समर माजी, ग्राम प्रधान सनत कुमार माजी, परिमल मंडल, मुखिया राजा मुर्मू , नाला मेडिकल टीम के मोहसिन आलम, शांतिमय मंडल, वैक्सीनेटर रूपम कुमारी, प्रदीप टूडू, विमल कुमार घोष, विवेक मंडल सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

-  मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा)


Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें