Chandan News: 100 लाभुकों को दी गई कोविड वैक्सीन, लोगों में दिखा उत्साह

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी एके सिन्हा के नेतृत्व में इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय चांदन, समुदायिक पस्वास्थ्य केंद्र चांदन के पुराने अस्पताल, एवं सुइया अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय घुटिया में कोविड-19 वैक्सीन का शिविर लगाया गया। जिसने कुल मिलाकर 100 व्यक्तियों ने कॉविड वैक्सीन लगवाया।जिसमें 18 वर्ष से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग शामिल हुए। जिसे वैक्सीनेशन कराया गया। इस दौरान इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय चांदन के शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर 

कॉविसिल्ड पहला डोज लगवाया। इस संबंध में सी एच सी चांदन के हेल्थ मैनेजर डॉ यशराज ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एकमात्र वैक्सीनेशन लगवाना ही एक मात्र उपाय है। जिसे देखते हुए लोगों ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए वैक्सीनेशन करा रहे हैं। और वैक्सीनेशन लिए गए व्यक्तियों के द्वारा गांव शहर क्षेत्र में वैक्सीनेशन के संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा गांव गांव पहुंच कर लोगों के साथ मिल बैठकर वैक्सीनेशन कराने के संबंधित ध्यान 

आकृष्ट किया जा रहा है। जिसमें अस्पताल के कार्यरत आशा सेविका के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी जन जागरूकता अभियान में लगाया गया है। इस दौरान बताया कि जिन लोगों का वैक्सीनेशन किया गया उन्हें अब 90 दिनों के बाद दूसरी वैक्सीन के लिए वैक्सीनेशन स्थल पर पहुंच कर लगवा लेना अनिवार्य है। इस मौके पर मुख्य रूप से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के चिकित्सक रमेश कुमार, डॉक्टर भोलानाथ गोराई, डॉक्टर अजहर आलम, डॉक्टर जय किशोर, फार्मासिस्ट सुशील कुमार, बीएम यूनिसेफ पंकज झा, बीसीएम आफताब आलम, डाटा ऑपरेटर प्रशांत मिश्रा, साफ-सफाई सुपरवाइजर लक्ष्मण कापरी, आदेशपाल नितेश कुमार, इत्यादि के साथ अन्य चिकित्सक मौजूद थे। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें