Bounsi News: बौंसी प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर 1500 लोगों को लगाया गया कोरोना का वैक्सीन

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बुधवार को चलाए गए विशेष टीकाकरण महोत्सव के अवसर पर 1500 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि, सुबह के 8:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायत अंतर्गत 16 विद्यालयों में स्वास्थ्य कर्मी और प्रखंड कर्मियों के सहयोग से ग्रामीण इलाकों के महिला, पुरुष, युवती और युवाओं को जागरुक कर कोरोना का टीका लगाया गया। हालांकि कोरोना 

टीकाकरण को लेकर केंद्रों पर लोगों की भीड़ नहीं देखी गई। कुड़रो, बभंगामा और गोकुला पंचायतों के विद्यालयों में अन्य विद्यालयों की अपेक्षा टीका लगाने वाले लोगों की भीड़ ज्यादा देखी गई। जानकारी हो कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी वर्गों के लोगों को टिका दिया गया। वहीं विशेष अभियान के तहत चलाए गए टीकाकरण महोत्सव में कुड़रो पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 380 लोगों ने कोरोना का टीका लिया। जिसमें 18 प्लस वाले 270 लोग जबकि 45 प्लस वाले 110 लोगों को दिखा दिया गया। सबसे कम टीका सिकंदरपुर पंचायत के 

उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकंदरपुर और सांगा पंचायत के उच्च विद्यालय बिशनपुर में हुआ। जहां मात्र 10 लोगों को ही कोरोना का टीका दिया जा सका। वहीं जिले से आए डीपीओ निशहित परनीत सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता सहित अन्य ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर जाकर टीकाकरण का जायजा लिया। जबकि जोनल, नोडल और नोडल पदाधिकारियों के द्वारा टीकाकरण में गति लाने के लिए प्रयास किए गए। दोपहर बाद डीपीएम प्रभात कुमार और सिविल सर्जन सुधीर महतो के द्वारा भी रेफरल 


अस्पताल पहुंचकर विभिन्न केंद्रों पर हो रहे टीकाकरण का जायजा लिया गया। वहीं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बौंसी प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर बुधवार को होने वाले टीकाकरण के लिए 2000 का लक्ष्य दिया गया था। वही बीडीओ के द्वारा सभी केंद्र पर नियुक्त कर्मियों को कम से कम 200 लोगों को टीका लगाने का निर्देश दिया गया था। परंतु लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य नहीं हो पाया। ग्रामीणों के अनुसार टीकाकरण को लेकर व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार नहीं होने से केंद्र पर अपेक्षाकृत लोग कम आए। अगर 2 दिन पहले से प्रचार किया जाता तो शायद केंद्रों पर भीड़ ज्यादा होती। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें