चांदन न्यूज: आवास दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास स्थल क्रय सहायता योजना संबंधित विशेष बैठक आयोजित

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत जुगड़ी वार्ड नंबर सात के पुझार टोला में मुखिया प्रतिनिधि कालेश्वर यादव के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकासपदाधिकारी दुर्गाशंकर के उपस्थिति में की गई। बैठक के दौरान वीडियो दुर्गाशंकर ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के वैसे लोगों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से भूमिहीन अनुसूचित वर्ग के लोगों को जमीन खरीदने हेतु ₹60 हजार रुपए दे रही है।जो अपने संसाधनों से जमीन की खरीद नहीं कर पाते हैं वैसे परिवारों को मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय  सहायता योजना का लाभ दिया जाएगा। इस विषय पर 

प्रखंड विकास पदाधिकारी  दुर्गाशंकर, गौरीपुर पंचायत मुखिया कालेश्वर यादव द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति ग्रामीणों में एक सामूहिक बैठक कर सभी ग्रामीणों को जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की जमीन की खरीद कर निबंधित भूमि का दस्तावेज प्रखंड  कार्यालय को दिया जाना है।दस्तावेज की छाया प्रति प्रखंड कार्यालय में जमा कर इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। और वैसे लाभुक जो आवास के लिए जमीन खरीद लिए गए हैं वह जल्द से जल्द निबंधित भूमि दस्तावेज प्रखंड कार्यालय में जमा कर 

इस योजना का लाभ ले। साथ में यह भी बताया कि जिन लाभुकों को आवास बनाने के लिए पहले आवंटित कर दी गई है वैसे लाभुकों को यति शीघ्र आवास बनाकर दस्तावेज जमा कर दें। जो लाभुक पैसे निकासी कर अभी तक आवास पूर्ण नहीं किए हैं वैसे लाभुको को रिकवरी कर करवाई की जाएगी। इस मौके पर आवास सहायक जयंत कुमार पर्यवेक्षक रविंद्र कुमार मंडल वार्ड सदस्य सुनीता देवी के साथ लाभुक नरेश पुजार सरलू पुजार राधे पुजार फुल मनी देवी कलावती देवी इत्यादि के साथ दर्जनों लाभुक उपस्थित थे। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।



Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें