बांका न्यूज: बैंकों के बड़े बकायेदारों से वसूली के संबंध में कार्रवाई करने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ की गई बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। 

आज दिनांक 30.06.2021 को मुख्य सचिव, बिहार के अध्यक्षता में बैंकों के बड़े बकायेदारों से वसूली के संबंध में कार्रवाई करने हेतु विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले सभी पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ बैठक की गयी। बैठक का मुख्य मुद्दा लंबित पड़े वादों का रहा । प्रमुख रूप से निलाम पत्र वाद के बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर उनसे शीघ्र अतिशीघ्र वसूली करने का निर्देश दिया गया। बांका जिला में कुल 113 



बैंक शाखाओं के 10686 वाद लंबित है। जिनकी कुल संख्या 393 करोड़ रूपये है। जिला पदाधिकारी बांका द्वारा निलाम पत्र वाद पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि अगले 15 दिनों के अंदर जिले के प्रत्येक शाखा से 10 बड़े बकायेदारों के विरूद्ध वारंट निर्गत कर गिरफ्तार किया जाय । इसी प्रकार बाकी बकायेदारों जैसे जन प्रतिनिधि कॉमर्सियल वैकिल्स धारक, बड़े कृषि ऋण धारक, ठिकेदारों ट्रैक्टर, ट्रक धारको, एजेंसी पेट्रोल पम्प एवं खुदरा ऋण धारकों के उपर वारंट निर्गत कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक बांका द्वारा बताया गया कि लंबित वारंट की तामिलगी प्रत्येक थाने से अगले 15 दिनों के भीतर दी जाएगी। बैठक में निदेशक डी०आर०डी०ए० बांका, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता बांका, आपदा प्रभारी बांका उपस्थित थें। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें