चांदन न्यूज: विश्व पखवाड़ा दिवस पर जनसंख्या नियंत्रण हेतु अधिकारियों के बैठक आयोजित

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय स्थित चांदन पीएससी में वर्षों से चली जा रही जुलाई में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है। और पूरे देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। अपितु प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं का प्रावधान न सिर्फ अनचाहे  गर्भधारण को रोकने के लिए बल्कि मातृ और  शिशु स्वास्थ्य कल्याण में भी महत्त्व रखता है। इसलिए प्रतिकूल परिदृश्य में पूरे माह जनसंख्या स्थिरता पखवारा को प्रखंड स्तर तक जारी रखने को लेकर प्रखंड के सभी अधिकारियों चिकित्सा पदाधिकारियों के बीच एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें चांदन 

प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री  दुर्गाशंकर की अध्यक्षता में जनसंख्या स्थिरता पखवारा की तैयारी को लेकर मंगलवार को बिंदुवार चर्चाएं की गई।विभागीय निर्देशानुसार इस वर्ष के जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का थीम, आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी रखी गई है।बैठक के दौरान चांदन चिकित्सा प्रभारी एके सिन्हा ने कहा कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। दंपत्ति संपर्क पकवारा 10 जुलाई तक चलेगा। एवं 11 जुलाई से 27 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन होगा। सभी आयोजन कोविड-19 महामारी के दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा। उन्होंने कहा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में परामर्श के साथ मिलेगी परिवार नियोजन की सुविधा। इस दौरान गर्भनिरोधक हे बास्केट ऑफ च्वाइस पर इच्छुक दंपति को परामर्श दिया 

जाएगा। इसके लिए परिवार कल्याण परामर्शी दक्ष स्टाफ नर्स, एएनएम, द्वारा परामर्श किए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य केंद्र पर आवश्यक मात्रा में गर्भनिरोधक की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के दौरान गर्भनिरोधक की मांग पर प्रत्येक लाभार्थी को 2 माह तक अतिरिक्त इच्छित गर्भनिरोधक सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा ताकि लाभार्थियों को बार-बार गर्भनिरोधक प्राप्त करने हेतु केंद्र नहीं आने पड़े। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की बैठक की चर्चाओं में आंगनवाड़ी सेविका सहायिका, प्रखंड क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं का भी भरपूर सहयोग ली जाएगी। एएनएम, आशा अपने कार्यक्षेत्र में जा जाकर 11 जुलाई से सास, एवं बहू से अलग-अलग समय पर संपर्क स्थापित कर जनसंख्या स्थिरता लाने के लिए सहयोग करेगी। इस बैठक में सीडीपीओ बंदना दास, हेल्थ मैनेजर डॉ यशराज, बीएम यूनिसेफ पंकज झा ,केयर इंडिया जिला गुणवत्ता समन्वयक कोऑर्डिनेटर उदय कुमार, डाटा ऑपरेटर  प्रशांत मिश्रा आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें