चांदन न्यूज: प्रखंड क्षेत्र के कृषि केंद्र पर जिलाधिकारी के निर्देश पर औचक निरीक्षण करते सिओ'बीओ

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिला अधिकारी बांका सुहर्ष भगत के निर्देशानुसार चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य और कृषि पदाधिकारी द्वारा मंगलवार को  संयुक्त रुप से प्रखंड के सभी खाद बीज विक्रेता दुकानों की जांच किया गया। इस दौरान दोनों पदाधिकारी द्वारा सभी दुकान पहुंच कर वहां बीज ,खाद, उसके दर की सूची, स्टॉक पंजी ,और अन्य तरह के अभिलेखों का समुचित जांच पड़ताल किया गया। साथ ही खाद की दर की भी जानकारी लिया। बताया जाता है कि कुछ दिनों से किसानों को सरकारी दर से अधिक मूल्य पर खाद एंव बीज खरीदना पड़ रहा है। इसी 

शिकायत पर यह जांच किया जा रहा है।उसके बाद जो भी आदेश होगा उसी अनुरूप कार्यवाई की जाएगी। इस संबंध में चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि सभी कृषि केंद्र दुकानों पर सरकार के द्वारा किसानों को 90 पर्सेंट छुट के साथ धान, अरहर इत्यादि बीज उपलब्ध कराई गई है। किसानों को रजिस्ट्रेशन के आधार पर उपलब्ध कराई जा रही है। जिन दुकानदारों के विरूद्ध किसी प्रकार की शिकायत किसानों के द्वारा प्राप्त होने पर दुकानदार के उपर कानूनी कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द कर दी जाएगी।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें