चांदन न्यूज : न्यू पैक्स अध्यक्ष हेमराज कुमार पैक्स समितियों के साथ बैठक कर दो प्रस्ताव पारित

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी बार ने पैक्स भवन परिसर में 24 जून दोपहर 11:00 न्यू वर्तमान पैक्स अध्यक्ष हेमराज यादव के अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान दो प्रस्ताव ली गई जिसमें प्रथम प्रस्ताव पीडीएस खाद्य आपूर्ति वितरण एवं किसानों के लिए खाद बीज भंडारण के संबंधित। लिए गए प्रस्ताव में उपस्थित मेंबर समिति गुरु चरण तांती, द्वारिका यादव, दिलीप बरनवाल, बालकृष्ण पंडित, राधा देवी, हुलसी देवी, पैक्स प्रबंधक 

बासुदेव पंडित उपस्थित थे। प्रस्ताव पारित होते ही प्रस्ताव पुस्तिका पर हस्ताक्षर कर उच्च अधिकारी के लिए अग्रेषित करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान प्रेस वार्ता में न्यू वर्तमान पैक्स अध्यक्ष हेमराज कुमार यादव ने बताया कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार बरनवाल के द्वारा किसी भी प्रकार का पैक्स संबंधित दस्तावेज प्राप्त नहीं हुई है जिस कारण दक्षिणी बारने पैक्स प्रखंड के सभी पैक्स की तुलना में दक्षिणी बारने पैक्स का कोई काम नहीं हो पाया है। जबकि अभी रवि फसल का समय 

है। किसानों को खाद बीज की आवश्यक जरूरी है। यदि पूर्व पैक्स अध्यक्ष के द्वारा पैक्स की जमा पूंजी खाता बही पैक्स गोदाम की चाभी इत्यादि वगैरा प्राप्त हो जाती तो क्षेत्र के किसानों को पैक्स के द्वारा आवश्यक वस्तु मुहैया कराई जाती। इसी क्रम में वर्तमान पैक्स प्रबंधक वासुदेव पंडित ने बताया  कि मैं पूर्व पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार बरनवाल के कार्यकाल में अगस्त 2016 से कार्यरत हूं जो 2019 से आज तक मुझे किसी प्रकार की मानदेय भुगतान नहीं की गई है।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें