वैक्सीनेशन शिविर में कुल 856 लोगों को लगा कोरोना का टीका |
ग्राम समाचार ,नाला (जामताड़ा ):
कोविड -19 के प्रसार , बचाव एवं रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला, पंचायत भवन पैकबड़, पंचायत भवन श्रीपुर , उ० म० वि० भोगिकाटा , पंचायत भवन मड़ालो , पंचायत भवन फुटबेड़िया में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया था । इस दौरान नाला सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० नदियानंद मंडल की देखरेख में वैक्सीनेशन का कार्य सम्पन्न किया गया | इस क्रम में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 18+ फर्स्ट डोज़ 642 , 18+ सेकैण्ड डोज 13 , 45+ फर्स्ट डोज़ 127 , 45+ सेकैण्ड डोज 46 , 60+ फर्स्ट डोज़ 11 , 60+ सेकैण्ड डोज़ 17 कुल 856 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया । इस अवसर पर चिकित्सक डॉ० विद्युत पंडित, डॉ० रामकृष्ण बाबु , वैक्सीनेटर मीरा यादव , निलमणी एक्का, डाटा ऑपरेटर बबलु पाल , अमित चार आदि स्वास्थ्य कर्मी तथा चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिनियुक्त थे |
फोटो-- कोविड टीका लगाते टीकाकर्मी ।
मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें