Rewari News : वेब सीरीज "महारानी" के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के विरोध में पुलिस थाने में दी शिकायत

बिहार की एक वेब सीरीज के खिलाफ रेवाड़ी के सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। सोनी लीव की वेब सीरीज "महारानी" को एक जाति विशेष के खिलाफ अभद्र टिपण्णी करने के विरोध में सामाजिक मिसन की और से पुलिस थाने में शिकायत दी गई है। BKU के प्रधान समय सिंह और सहसचिव महावीर गुर्जर ने बताया कि इस वेब सीरीज में एक जाति विशेष के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है साथ ही आपत्तिजनक दृश्य भी इस सीरीज में दिखाए गए है जोकि गलत है वे उसका विरोध और निंदा करते है। जिसको लेकर वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक समेत फिल्म की कास्ट के खिलाफ थाने में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। उनकी और से वेब सीरीज से उक्त सीन को हटाने की मांग की गई है। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान समय सिंह ने कहा कि ''महारानी'' वेब सीरीज से उस सीन को हटाने के साथ फिल्म के निर्माता माफ़ी मांगे अन्यथा आगे कार्रवाई जाएगी। हिसार में हुए घटनाक्रम पर समय सिंह ने कहा कि अस्पताल में आइसोलेसन सेंटर उद्घाटन भाजपा सरकार ऑनलाइन भी कर सकती थी। भाजपा सरकार किसानो को कोरोना का भय दिखाकर उनका आंदोलन को कमज़ोर करना चाहती है जबकि इनकी रैलियों में भारी भीड़ होती है तब कोरोना नहीं फैलता। तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए समय सिंह ने कहा कि अगर ये तीनो कानून सरकार ने वापस नहीं लिए तो सरकार को बंगाल चुनाव की तरह इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा। मंडल आर्मी सामाजिक मिशन से महावीर गुर्जर ने कहा कि सोनी लीव की वेब सीरीज के डायरेक्टर पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए थाने में शिकायत दी गई है। इन वेब सीरीज में जाति विशेष को टारगेट किया गया है। इस तरह की वेब सीरीज पर रोक लगनी चाहिए जिससे किसी जाति विशेष या समुदाय विशेष की भावनाओ को ठेस पहुंचे। इसको लेकर उनकी और से दिल्ली में भी प्रदर्शन किया गया है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें