Godda News: बिना ईपास के जिला में प्रवेश वर्जित





ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के रूप में लगाए गए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 27 मई, 2021 तक कर दी गयी है। जिसके आलोक में उपायुक्त  गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा आज तीसरे दिन जिले के शहरी क्षेत्रों के चौक-चौराहों पर जाकर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियो द्वारा लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।उपायुक्त के द्वारा चौक चौराहों पर E- Pass को लेकर सधन जांच अभियान चलाया गया। साथ ही जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकपोस्ट पर राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन कराया जा रहा है तथा प्रतिबंधित वाहनों को बिना E- Pass के एंट्री नहीं दी जा रही है। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हम सभी को अत्यंत ही सजग व सावधान रहने की जरूरत है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी लोग साफ-सफाई, मास्क के उपयोग, सेनेटाईजर एवं सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें एवं दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। इससे हम कोरोना वायरस से स्वयं का एवं अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। हमारी थोड़ी सी भी लापरवाही हमारे परिवार व जिले के लिए धातक सावित हो सकती है इसलिए अत्यधिक संख्या में लोगों को जागरूक करने व मास्क पहनकर हीं घरों से बाहर निकलने की प्रवृति को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा मास्क एवं हेलमेट, वैद्य ई-पास के जरिए वाहनों का संचालन, अभियान जिले में 27 मई तक निरंतर चलाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करना है। उपायुक्त के बताया गया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु सभी अंतर्राज्यीय एवं जिले के सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। उनकी निगरानी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व अन्य कर्मियों के द्वारा सीसीटीवी की निगरानी में की जा रही है। बिना वैध ई-पास के जरिए अंतर्राज्यीय एवं जिले के सीमाओं पर प्रवेश वर्जित है। मौके अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा आनंद मोहन सिंह, नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडे सहित अन्य पुलिस सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें