Rewari News : जिला बार एसोसिएशन ने डीसी को पत्र सौंपकर कोरोना से प्रभावित वकीलों के लिए आर्थिक सहायता राशि की मांग रखी



जिला बार एसोसिएशन रेवाड़ी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को उपायुक्त रेवाडी के माध्यम से प्रदेश के लगभग 60 हज़ार अधिवक्ताओ के लिए जल्द से जल्द एक व्यापक सामाजिक सुरक्षा योजना लागू करने तथा जिला बार एसोसिएशन रेवाडी के कोरोना से प्रभावित अधिवक्ताओ की आर्थिक सहायता के लिए जिला बार एसोसिएशन रेवाडी को एक करोड़ रुपए की अनुदान राशि प्रदान करने की मांग रखी हैं। इसके अलावा जिला बार एसोसिएशन रेवाड़ी ने बार कौन्सिल ऑफ़ पंजाब एवं हरियाणा के चेयरमैन को भी पत्र लिख कोरोना से प्रभावित अधिवक्ताओं को जो हॉस्पिटलाइज है और अपना बिल देने में असमर्थ हैं, को 1लाख रुपये तथा जो होम आइसोलेशन मे रहकर उपचार ले रहे हैं उनके लिए 25 हजार रुपये तथा तथा जिन अधिवक्ताओ ने कोरोना की वजह से अपनी जान गवाई है उनके परिजनों को 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के साथ-साथ युवा और आर्थिक तंगी की मार झेल रहे अधिवक्ताओं को 20 हजार रुपये प्रति महीना भत्त्ता राशि प्रदान करने की मांग रखी है। बार प्रधान सुधीर यादव ने बताया कि मार्च 2020 से अदालतों का कार्य सुचारु रुप से नहीं चल पा रहा है जिसके चलते अधिवक्ताओं के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है जिससे उनके परिवार भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए हमने मुख्यमंत्री महोदय से अधिवक्ताओं के लिए प्रदेश में जल्द से जल्द एक व्यापक सामाजिक सुरक्षा योजना लागू करने का अनुरोध किया है ताकि उन्हें वर्तमान एवं भविष्य में होने वाली इस तरह की आपदाओं से सुरक्षा दी जा सके तथा वर्तमान में उन्हें आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर अधिवक्ताओं एवं उनके परिवारों को इस संकट की घड़ी में संभलने का अवसर मिल सके।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें