Nala News: बीडीओ ने ग्रामीण चिकित्सकों को किया आक्सीमीटर प्रदान

ग्राम समाचार नाला


:

उपायुक्त जामताड़ा के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सोमवार को नाला प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी ग्रामीण चिकित्सकों को ऑक्सीमीटर प्रदान की गई। मालूम हो कि कोरोनावायरस संक्रमण के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सोमवार को नाला प्रखंड सभागार में सभी ग्रामीण चिकित्सकों के बीच ऑक्सीमीटर प्रदान की गई ।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार ने सभी ग्रामीण चिकित्सकों को ऑक्सीमीटर की उपयोगिता ,व्यवहार के अलावे कोविड-एप्रोप्रियेट बिहेवियर के अनुपालन को लेकर कई आवश्यक दिशा -निर्देश दिए वहीं उन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने और लोगों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर के अनुपालन करने के लिए प्रेरित करने तथा लोगों को अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोविड लक्षण दिखने पर उन्हें तुरंत नाला सीएचसी से संपर्क कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक अजय कुमार दास, ग्रामीण चिकित्सक शराफत अंसारी ,सुशील घोष, रुस्तम मियां , श्यामापदा मंडल, विमल मंडल, तरुण मित्र , विमल मंडल ,तारा पद मंडल, दीनबंधु दास ,जयदेव मंडल सहित अन्य ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे।

         -मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार नाला (जामताड़ा) . 


Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें