Bounsi News: इस कोरोना काल में मोनू रंजन कर रहे हैं लावारिस पशुओं की सेवा

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौसी प्रखंड के श्याम बाजार के मोनू रंजन विगत कुछ दिनों से लगातार इस कोरोना महामारी में लावारिस पशुओं को भोजन-पानी करा रहे हैं। उनका कहना है कि इस लॉकडाउन में लोग अपने अपने घरों में बैठे हुए हैं,कोई भी आदमी अकारण बाहर नहीं निकल रहा है। ऐसी स्थिति में सड़कों पर लावारिस पशु पक्षियों को भोजन-पानी की परेशानी हो रही है। ऐसी स्थिति में मोनू रंजन खुद इन जीवों का मसीहा बनकर आए हैं और उन्हें लगातार इस कोरोना काल में भोजन करा रहे हैं। आपको बता दें कि मोनू रंजन डीएवी हाई स्कूल पटना एवं 

एनआईटी पटना में फिजिकल एजुकेशन टीचर के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता ओर पशु प्रेमी भी हैं। इससे पूर्व उन्होंने राजधानी पटना में भी कई बार पशु पक्षियों की सेवा की है। उनका मानना है कि जीव जंतु पारिस्थितिक तंत्र के लिए अति आवश्यक है और इस महामारी के दौर में काफी प्रभावित हो रहे हैं इसलिए उन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। पशुओं की सेवा के साथ-साथ यदि उन्हें कोई जरूरतमंद गरीब व्यक्ति भूखा दिख जाता है तो उन्हें भी वह भोजन खिचड़ी के रूप में करा रहे हैं। रोज तकरीबन 12:00 बजे से 6:00 बजे शाम तक वह ऐसे ही सेवा भावना से लगे रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने सभी से यह अपील 

की है कि, गर्मी का मौसम है ऐसे में जीव जंतु पशु पक्षी सभी को पानी की सख्त आवश्यकता होती है। सभी लोग अपने अपने घरों के बाहर कम से कम सड़कों पर घूम रहे जानवरों के लिए किसी बर्तन में पानी भरकर जरूर रखें ताकि जीव जंतु अपनी प्यास बुझा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी लोग जिन्हें कोई यदि लावारिस पशु मिलता है तो उन्हें इस महामारी के दौर में भोजन अवश्य कराएं। उनके इस कार्य में राम जी, छोटू, चिंटू, प्रेम, सोनू, कौशल सहित कई सहयोगी लगातार उनका साथ दे रहे हैं। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी, बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें