Rewari News : चैत्र नवरात्रो के अंतिम दिन माँ दुर्गा के नौवे स्वरुप माता सिद्धिदात्री की आराधना

चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन मंदिरो में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। नवरात्रो का आज अंतिम दिन रामनवमी पर माँ दुर्गा के नौवें स्वरुप माता सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है। चैत्र नवरात्र की नवमी को रेवाड़ी के बारह हजारी चौक स्थित प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है। हालाँकि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस बार मंदिरो में श्रद्धालुओं की कम भीड़ रही। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क सेनेटाइजर के साथ सोसल डिस्टेंस अनिवार्य किया गया। माँ दुर्गा की उपासना के लिए श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर नारियल और चुन्नी का प्रसाद चढ़ा रहे है। नवमी पर कंजका पूजन की भी विधान है इस दिन नौ कन्याओ को माँ दुर्गा के नौ स्वरुप की तरह पूजा जाता है। हलवा पूरी का प्रसाद चढ़ाया जाता है। इस दिन कमल के फूल के ऊपर माता विराजमान होती है। राम नवमी भगवान राम के जन्मदिवस के रूप में भी मनाई जाती है। माँ सिद्धिदात्री के पूजन से कष्टों का निवारण होता है। इस दिन श्री राम को 36 प्रकार का भोग लगाकर जन्म उत्सव मनाना भी शुभकारी होता है। इसलिए इस दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा में लाल वस्त्रों का माता को अर्पण करना चांदी या सोने छत्र एवं चूड़ियाँ व श्रृंगार का सामान, सुगन्धित तेल मेवा मिश्री, पांच फल, लोंग इलायची, पान पत्र आदि चढ़ाना शुभ होता है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें