Rewari News : जाट समाज ने उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की पुण्यतिथि व राजा नाहर सिंह की जयंती मनाई

जाट समाज रेवाड़ी ने निर्माणाधीन जाट धर्मशाला में जिला प्रधान चौधरी बलबीर सिंह के नेतृत्व में भारत के उप प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि व राजा नाहर सिंह की जयंती उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाई। वहीं बालावास जाट गांव स्थित सीआर भारतीय विद्या मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 



प्रधान चौधरी बलबीर सिंह ने कहा कि जननायक चौधरी देवी लाल त्याग की मूर्ति थे। उन्होंने हमेशा अपने निजी स्वार्थों को छोड़कर जनहित के कार्य किए  आज लोग उन्हें गरीब मजदूर और किसान मसीहा के तौर पर याद करते हैं उन्होंने 36 बिरादरी के भाईचारे को बनाए रखा । उन्होंने अपने राज में वृद्धावस्था पेंशन, हरिजन चौपाल बनवाई इसके साथ ही अनेक प्रकार के टैक्स माफ किया जिससे आम जनता को सुविधा मिली । उन्होंने किसान मजदूर की आवाज को विधानसभा और संसद में बुलंद किया देश की राजनीति को गांव देहात की चौपाल तक पहुंचाने का काम किया । इस अवसर पर उप प्रधान सूरत सिंह , सेक्रेटरी रणसिंह शेरावत , खजांची बनवारी लाल , धनपत बडेसरा , जगबीर बेनीवाल , राणसिंह सरपंच, महेंद्र मलिक, भूप सिंह, भीमसिंह हरचंदपुर, करण सिंह, विजय प्राणपुरा, अजीत सिंह, धर्मेंद्र वकिल, डॉक्टर राहुल अग्रवाल, मोनू यादव, डॉ जयप्रकाश, सत्येंद्र झाबुआ सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें