Panjwara News: प्रधानाध्यापक के आवेदन पर पजवारा थाना द्वारा प्रोन्नत मध्य विद्यालय चौरसिया को कराया अतिक्रमण मुक्त

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय चोरसिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबोध यादव के द्वारा विद्यालय भवन और परिसर का गांव के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने के लिखित शिकायत पंजवारा थाना में किए जाने के बाद मौके पर पहुंची पंजवारा थाना पुलिस ने विद्यालय के बाहर रखे मवेशियों के नाद, खूंटा आदि को हटवाया। मौके पर दल बल के साथ पहुँचे पंजवारा थाना के एएसआई आशुतोष कुमार ने ग्रामीणों से सहयोग से अतिक्रमण हटवाया। और अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी। बता दें कि की उक्त मामले को लेकर मंगलवार को दिए आवेदन में प्रोन्नय मध्य विद्यालय 

चरसिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबोध यादव ने बताया कि वे जब मंगलवार मंगलवार सुबह विद्यालय पहुंचे थे तो विद्यालय का मेन गेट का ताला टूटा हुआ एवं गेट की कुंडी मुड़ी हुई दिखाई दी। जिससे गेट खुल नहीं रहा था। जिसके बाद उन्होंने शिक्षकों के साथ पंजवारा थाना पहुँच कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में ग्रामीणों द्वारा अनाज रखा जाता है। साथ ही विद्यालय के बाहर नाद रखकर मवेशी को वहां खूंटे में बांधा जाता है। जिससे भी विद्यालय अध्ययन को आने वाले छात्रों को कठिनाई होती है। जिस की जानकारी पर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने वहां पुलिस बल भेजकर अतिक्रमण खाली करवाया। 

 ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें