Rewari News : बीजेपी का 41वा स्थापना दिवस कार्यकर्ताओ ने झंडा फहराकर मनाया 



भाजपा रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला की अध्यक्षता में पार्टी का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि हुकम चंद यादव भाजपा जिला अध्यक्ष दीपा भारद्वाज मंडल प्रभारी एवं दीपक मंगला मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता पार्षद ईश्वर चनेजा बलजीत यादव एवं जगमोहन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया इस मौके पर दीपक मंगला ने पार्टी की स्थापना को लेकर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान के बारे में विस्तार से  बताया गया कि पार्टी की स्थापना क्यों आवश्यक हुई भारत के अंतिम व्यक्ति तक हर तरह का सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे एवं भारत का हर नागरिक समृद्ध एवं सुखी हो पार्टी के सभी वक्ताओं एवं पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे इस अवसर पर हुकम चंद यादव यादव  जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल 1980 को चुनिंदा कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई अनुशासित पार्टी है जिनकी आज भारत देश में आधे से ज्यादा राज्य में चुनी हुई सरकार है बीजेपी विश्व के सबसे प्रमुख लोकतांत्रिक देश की दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है आज 41वें स्थापना दिवस पर हम संस्थापक सदस्यों को नमन करते हैं इस मौके पर कृपा जैमिनी सुमन चौहान नीतू चौधरी नीरू भारद्वाज स्वीटी चौहान सरोज सिक्का मधु गुप्ता बिंदु गुप्ता रोहन यादव विजेंद्र यादव महेश स्वामी कैलाश चंद जांगिड़ महामंत्री संजय चौहान दीपक नहाड़िया गिरीश सिंगला रोशन लाल तिलक राज गोड सुरेखा ढींगरा आईटी दीपक ठाकुर दिलीप गुप्ता अशोक मुदगिल राजेंद्र गुप्ता प्रेम राज रामसिंह सांमरिया चौधरी बिशन स्वरूप डीएम यादव त्रिभुवन भटनागर पवन गुप्ता निहाल सिंह सुनील भारद्वाज कमल निंबल नंदलाल धींगरा मोहन ठेकेदार संजय अचार वाले लाल सिंह व अनेक मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थेनगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओ के साथ भारतीय जनता पार्टी के 41 वें स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहरा बङे घुमघाम से मनाया ! इस अवसर पर  रेवाङी भा ज पा महिला जिला उपाघ्यश्र क्रपा जेमिनी, भाजपा जिला सचिव सुमन चोहान, अघिवक्ता बलजीत यादव, शर्मिल यादव, हेमा गुप्ता, सुनीता अग्रवाल, अल्का जैन, सीमा गोयल, स्वीटी चोहान, सुमन अग्रवाल, प्रभा अग्रवाल, शशी मितल, विवेक ढीगंरा, रमेश मितल, शरनजीत यादव आदि मोजुद रहे.



Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें