Godda News: डिस्ट्रिक्ट सप्लाई टास्क फोर्स की बैठक की गई



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज की उपस्थिति में डिस्ट्रिक्ट सप्लाई टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। डिस्ट्रीक्ट सप्लाई टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में आपूर्ति विभाग के माध्यम से चल रहे विभिन्न योजनाओं को लेकर किये गये कार्यों की समीक्षा कर उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में धान अधिप्राप्ति से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई साथ ही ग्रीन कार्ड सहित अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में धान अधिप्राप्ति केंद्रों की भौतिक स्थिति/ लैम्प्स/ पैक्स की स्थिति पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में Pacs द्वारा अधिप्राप्ति धान, FPO द्वारा अधिप्राप्ति धान, किसानों को राशि भुगतान की स्थिति, अधिप्राप्त धान को राइस मिल भेजने हेतु परिवहन की व्यवस्था, CMR की समीक्षा सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में अपर समाहर्ता के द्वारा कहा गया कि किसानों से धान क्रय करने की प्रक्रिया को तेज करते हुए इस दिशा में आने वाली परेशानियों को आपसी समन्वय के साथ दूर करें। धान क्रय के लक्ष्य को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करें। बैठक के दौरान धान अधिप्राप्ति की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी एवं पैक्सों के अध्यक्ष/सचिव गंभीरता से इस दिशा में पहल करें। राज्य से जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसे हर हाल में पूर्ण करना है। सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि निबंधित किसानों को धान जमा करने हेतु जागरूक करें। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रखे हुए धान को किसी प्रकार का नुकसान ना हो इस पर खासा ध्यान दें। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों कर्मियों को आपस में समन्वय स्थापित कर धान क्रय कार्य को गति देने की बात कही गई। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी महागामा मोहम्मद एजाज आलम, विधि शाखा प्रभारी सुजीत कुमार, सभी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित कर्मी मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें